क्राइम देश-विदेश

टाइल लगाने वाले मिस्त्रियों ने 14 वर्षीय बच्चे का किया अपहरण….

ख़बर शेयर करें -

होडल- राविया पट्टी में दीपावली से पहले उस समय सनसनी फैल गई, जब घर में टाइल व पत्थर लगाने वाले मिस्त्री घर मालिक के 14 वर्षीय बेटे का अपहरण करके ले गए। अपहरण करने के बाद जैसे ही आरोपियों ने फिरौती की मांग की तो पुलिस जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गई और दोनों आरोपियों को बच्चे सहित राजस्थान सीमा पर जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

 

बताया गया कि आरोपी बच्चे को पटाखे दिलाने के नाम पर बहलाकर ले गए थे। पुलिस के अनुसार राविया पट्टी निवासी रोहताश ने अपना नया घर बनाया है। घर में टाइल व पत्थर लगाने का कार्य रहीश मिस्त्री निवासी हिंडौन राजस्थान कर रहा था। रहीश को उसके पास कार्य कराने के लिए हुरमत निवासी गढ़ी पट्टी चौकीदार ने भेजा था। 11 नवंबर की दोपहर दो बजे आरोपी रहीश कई दिन बाद काम पर आया। जिस समय रहीश काम कर रहा था,

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

उस समय रोहताश का बेटा घर पर अकेला था। आरोपी ने थोड़ी देर काम किया तथा बाद में मकान मालिक के 14 वर्षीय बेटे नीरज को घर से मुफ्त पटाखे दिलाने के बहाने अपने साथी के साथ बाइक पर ले गया। जब काफी देर बाद उनका बेटा व मिस्त्री नहीं आए तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी। उनके पास एक नंबर से रहीश ने फोन कर कहा कि वे मथुरा टोल टैक्स पर हैं,

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

 

थोड़ी देर में घर पहुंच जाएंगे और उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित पिता के मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया। तब पिता को बच्चे के अपहरण होने का शक हुआ। फोन ब्लैक लिस्ट होने के बाद रोहताश पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........