उत्तरप्रदेश ज़रा हटके

गंगनहर में झाड़ियों में अटका मिला आईटीआई के छात्र शव…..

ख़बर शेयर करें -

मसूरी- क्षेत्र में चित्तौड़ा पुल के पास गंगनहर में झाड़ियों में शनिवार दोपहर आईटीआई के छात्र उदय प्रसाद (24) का शव अटका मिला। उदय की जेब में से एक मोबाइल और नोएडा आईटीआई की फीस की रसीद मिली। रसीद से उसकी पहचान हो सकी। उदय की आंख के पास चोट के निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

 

हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि गंगनहर के पास से गुजर से लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने झाड़ियों से शव को बाहर निकाला। उदय प्रसाद नोएडा सेक्टर- 24 का रहने वाला था। उसके परिजनों से संपर्क कर जानकारी दे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

 

जानकारी करने पर पता चला कि उदय 11 अक्तूबर से लापता था। उदय के पिता विष्णु प्रसाद ने नोएडा के सेक्टर 24 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण की पुष्टि होगी। मामले में जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….