उत्तराखण्ड ज़रा हटके

पाबों से 3 km आगे 300 मीटर खाई में गिरी ऑल्टो कार…..

ख़बर शेयर करें -

पैठाणी- सायं जनपद के थाना पौड़ी की चौकी पाबों पर सूचना प्राप्त हुई कि पाबों से कोटद्वार रोड की तरफ पाबों से 3 km आगे एक ऑल्टो कार संख्या UK12G2439 जो 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है|

यह भी पढ़ें 👉  करंट का झूठा खौफ फैला, मंसा देवी भगदड़ में 6 की मौत, 35 से अधिक घायल….

 

जिसमें लगभग 04 लोगों के होने की सम्भावना थी, इस सूचना पर चौकी पाबौ, थाना पौड़ी, थाना पैठाणी से पुलिस बल एवं पौड़ी से फायर व एसडीआरएफ टीमों मय राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे व गहरी खाई से मृतक देबू गुसाईं का शव निकाल दिया गया है और अन्य घायलों का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई  2 किलो अवैध चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार….