उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

जान का दुश्मन बन गया राजेंद्र का ‘पिटबुल’,गायत्री कालोनी के लोग शिकायत लेकर नगर आयुक्त के पास पहुंचे……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) दुनिया की सबसे खतरनाक प्रजातियों में शुमार कुत्ता मोहल्ले वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मकान मालिक के शौक ने मोहल्ले के लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी है। अब तक यश्ह कुत्ता कई लोगों को काट चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

आरोप है कि कुत्ता संभालने की बात जब कहीं जाती है तो वह उन पर कुत्ता छोड़ देता है। लोगों ने नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है। दरअसल मल्ली बमौरी की गायत्री कालोनी में राजेंद्र पाण्डे नाम के व्यक्ति ने पिटबुल प्रजाति का कुत्ता पाला हुआ है। यह कुत्ता दुनिया की सबसे खतरनाक प्रजातियों में दूसरे नंबर का है। मोहल्ले के लोग नगर आयुक्त से मिले और कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

कहा कि वह जब भी अपने पिटबुल को संभालने की बात कहते हैं तो वह उन पर अपना कुत्ता छोड़ देता है। इसने अब तक कई लोगों को काट दिया है। मोहल्ले के लोगों ने नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

ज्ञापन देने वालों में एसके लोधा, नेहा चतुर्वेदी, अतुल चुतेर्वदी, तारा पाण्डे, एमसी पाण्डे, फूलचंद्र, प्रेमवती, सोनी, रचना उपाध्याय, प्रेम प्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।