लालकुआं- हल्दूचौड़ में वर्ष 2014 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ की आधारशिला रखने के 9 साल बीत जाने के बाद उसके उद्घाटन की उम्मीद अब उच्च न्यायालय ने मामला जाने के पश्चात जगी है, आरटीआई कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद वल्लभ द्वारा दायर याचिका में नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशक एवं अन्य संबंधित विभागों से 8 अगस्त तक मांगे गए जवाब के क्रम में स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा हाईकोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है, जिसमें अब तक की प्रगति रिपोर्ट का ब्योरा देते हुए बताया गया
कि फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन के अलावा पांच नर्स के पद सृजित किए जा रहे हैं जानकारी दी गई कि पदों के सृजन हेतु शासन द्वारा 2 अगस्त को ईफाइलिंग के माध्यम से शासनादेश जारी कर दिया गया है शासन व महानिदेशालय स्तर पर नियुक्ति होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से संचालित कर दिया जाएगा इसके अलावा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 30 बेड 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक वाटर कूलर 4 गीजर 30 गद्दे 30 तकिया 30 चादर 10 बाल्टी 10 मग की व्यवस्था कर ली गई है
इसके अलावा सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से सीएसआर फंड के तहत एक्स रे मशीन भी स्वीकृत हो गई है बहरहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण की उम्मीद जगी है जिसकी पिछले 9 वर्षों से क्षेत्रवासी उद्घाटन की मांग कर रहे हैं यहां बता दें कि पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा वर्ष 2014 में क्षेत्रवासियों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी गई थी इधर आरटीआई कार्यकर्ता पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ भट्ट ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा दिए गए शपथ पत्र की जानकारी उन्हें उनके अधिवक्ता के द्वारा प्राप्त हुई है
