उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

नशे के खिलाफ एलबीएस के छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली………

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने क्षेत्र में बढ़ते नशे की लत के खिलाफ अभियान चलाते हुए जन जागरूकता रैली निकाली, तथा क्षेत्रवासियों से नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य डॉ अंजू अग्रवाल के दिशा निर्देशन में नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। उक्त रैली में रोवर रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने तथा नशे को छोड़ने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

उक्त रैली तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में घुमाई गई तथा कॉलेज परिसर में उसका विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ गीता तिवारी, डॉ जेके. गौतम, डॉ भगवती देवी, डॉ मंजू जोशी, डॉ सरोज पंत, मनीषा कडाकोटी, डॉ मनोज जोशी, डॉ हेमचंद सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।