उत्तराखण्ड हल्द्वानी

सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मो0 राशिद द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मो0 राशिद द्वारा बनभूलपुरा के लाइन नंबर 12 वार्ड नंबर 22 में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति अग्रवाल और जर्नल फिजिशियन डॉ एम रमीज रज़ा ने लगभग 155 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फिल्मी अंदाज में हमला: गोलियां, ईंटें और दहशत – पुलिस कर रही दबिश….

 

 

 

शिविर महिला डॉ स्वाति अग्रवाल द्वारा 85 महिला रोगयों को परामर्श दिया गया तो वही जर्नल फिजिशियन डर एम रमीज रज़ा द्वारा 115 रोगयों को परामर्श दिया गया, शिविर में शुगर, ब्लैड प्रेशर की जांच निशुल्क की गई, शिविर में रोगयों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई ।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

 

 

वही सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मो0 राशिद ने बताया कि अभी आनेवाले दिनों में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय समय पर करते रहेंगे, वार्ड के लोगों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए आगे भी शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।