उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी बाज़ार में तिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में एक्शन में दिखे अधिकारी……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में मंगलवार को हल्द्वानी बाज़ार क्षेत्र में ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने बाज़ार क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक अतिक्रमण पर सख्त रूख अख्तियार करते हुए कार्यवाही की ।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……

 

इधर टीम ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि यदि वह आज के बाद अतिक्रमण करते मिले तो, उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगीं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एवं एसपी सिटी हरबंस सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बाज़ार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर आज कार्यवाही की जा रही है,

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

जिसमें सड़क व नालियों पर हुए अतिक्रमण का हटा जा रहा है, जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यापारी हमारा सहयोग करे, जिससे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….