उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

शिविर में लगभग 100 से अधिक हृदय रोगियों की की गई निशुल्क जांच……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) निशुल्क हृदय रोग स्वास्थ्य शिविर डॉ चंद्रमोहन बेलवाल हृदय रोग विशेषज्ञ हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून द्वारा यहां मेडि सेंट्रल हॉस्पिटल शनि बाजार रोड कोतवाली हल्द्वानी में हृदय रोगों के निशुल्क परामर्श एवं जांच के लिए शिविर लगाया गया शिविर में लगभग 100 से अधिक हृदय रोगियों की निशुल्क जांच की गई

यह भी पढ़ें 👉  प्रसिद्ध चिकित्सक के क्लिनिक में घुसा नकली अफसर, दो घंटे तक हड़कंप….

तो वहीं लगभग 40 से 50 पीएनटी के मरीजों की निशुल्क जांच की गई रोगियों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ रोगियों की जांचों में 50 परसेंट की छूट दी गई दवाइयों में भी 10 पर्सेंट की छूट दी गई डॉ चंद्रमोहन बेलवाल ने बताया कि हृदय रोगियों को किस तरह अपना ध्यान रखना चाहिए और अचानक हार्ट अटैक पड़ जाने की स्थिति में मरीज को क्या करना चाहिए

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर – JCI Queens ने आयोजित किया राष्ट्रीय स्तर का JcSAT, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम….

वही डॉक्टर एनके बेलवाल ने नाक कान गला रोग के रोगियों को देखा और परामर्श दिया मेडी सेंटर हॉस्पिटल के व्यवस्थापक ने बताया कि मेडिसिटी सेंटर हॉस्पिटल में समय-समय पर निशुल्क रोग स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहते हैं और यहां सुबह से शाम तक फिजीशियन और जनरल सर्जन उपलब्ध रहते हैं

यह भी पढ़ें 👉  महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कई योजनाओं को मिली हरी झंडी….