उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

वन विकास निगम ने आग से बचाव के लिए डिपो संख्या एक में किया मॉक ड्रिल प्रदर्शन….

ख़बर शेयर करें -

आग से बचाव के लिए वन विकास निगम ने की पूरी तैयारी….

लालकुआं- आगामी 15 फरवरी से उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने जा रहा है ऐसे में वन विकास निगम के लकड़ी डिपो को आग से बचाने के लिए वन विकास निगम पुरी तरह से तैयार है इसी को लेकर आज वन विकास निगम हल्द्वानी के डीएसएम अनिल कुमार कि अगुवाई में क्षेत्र के सभी डिपो इंचार्जों ने क्षेत्र के डिपो संख्या एक में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया साथ ही आग से बचाव के संबंध में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी। आपको  बताते दे कि फायर सीजन को देखते हुए लालकुआं के कार रोड़ शहीद स्मारक स्थित वन विकास निगम के डिपो संख्या एक के परिसर में आग से बचाव के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा कि गई।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

 

इस दौरान वन विकास निगम हल्द्वानी के डीएसएम अनिल कुमार कि अगुवाई में वन निगम कि टीम ने परिसर में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों का सही तरीके से जांच कि जिसके बाद सभी कर्मचारियों को एकत्र कर मॉक ड्रिल शुरू किया गया इस दौरान कर्मचारियों को आग को पानी और अन्य उपकरणों से बुझाकर दिखलाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

इस मौके पर वन विकास निगम हल्द्वानी के डीएसएम अनिल कुमार ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए सभी लकड़ी डिपो में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि वन विकास निगम लकड़ी डिपो में आग सहित अन्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि जिसकी तैयारी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….