उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर ज़रा हटके

जिला एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने कर दिये कई दरोगाओं के ट्रांसफर….

ख़बर शेयर करें -

जिला एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने बदले कई चौकी इंचार्ज….

उधम सिंह नगर- जिला उधम सिंह नगर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने कई दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिये हैं।पुलिस कार्यालय में तैनात एसआई अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी रमपुरा, कोतवाली रुद्रपुर का प्रभार दिया गया है।कोतवाली रुद्रपुर में तैनात एसआई सतीश चंद्र शर्मा को प्रभारी चौकी लालपुर, कोतवाली किच्छा का प्रभार दिया गया है।प्रभारी चौकी लालपुर को एसआई सुनील बिष्ट को पुलिस लाइन रुद्रपुर भेजा गया है।प्रभारी चौकी पैगा, थाना आईटीआई एसआई विजय सिंह को प्रभारीचौकी सुल्तानपुर पट्टी, कोतवाली बाजपुर का प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रसिद्ध चिकित्सक के क्लिनिक में घुसा नकली अफसर, दो घंटे तक हड़कंप….

 

एसआई जितेंद्र कुमार को थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी पैगा, थाना आईटीआई का प्रभार दिया गया है।एसआई भगवान गिरी गोस्वामी को कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा कोतवाली बाजपुर का प्रभार दिया गया है।एसआई भूपेंद्र सिंह रंसवाल को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सकैनिया, थाना गदरपुर का प्रभार दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

एसआई देवेंद्र सिंह मेहता को थाना दिनेशपुर से प्रभारी चौकी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा का प्रभार दिया गया है।एसआई प्रकाश चंद्र को कोतवाली खटीमा से कोतवाली बाजपुर भेजा गया है।प्रभारी चौकी सकैनिया, गदरपुर एसआई गिरीश चंद्र पंत को थाना दिनेशपुर भेजा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक की मौत, जिलाधिकारी ने दी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश….