कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ, ने राज्यपाल से मुलाकात कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं…..
नैनीताल-(अब्दुल मलिक) कुमाऊँ विश्वविद्यालय, शिक्षक संघ, नैनीताल (कूटा) महामहिम राज्यपाल जी के सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा (आई ए एस) से शिष्टाचार मुलाकात कर नववर्ष की बधाई एवम शुभकामनाएं दी तथा पूस्प गुच्छा भेट किया । कूटा ने सचिव से कुमाऊं विश्वविद्यालय के
प्राध्यापकों की विभिन्न समस्या से संबंधित चर्चा की जिसके सचिव द्वारा निराकरण करने का सकारात्मक निदान करने के लिए आग्रह किया। इस दौरान सिन्हा गोल्फ खेल रहे थे। कूटा ने गोल्फ भी देखा । कूटा शिष्टमंडल में प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष, डॉ.विजय कुमार महासचिव एवम डॉ.संतोष कुमार उपसचिव उपस्थित रहें।
