उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

केंद्रीय बजट से बड़ी उम्मीद, सीएम धामी ने जताया भरोसा….

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनकेंद्रीय बजट 2026 को लेकर देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी विभिन्न वर्गों की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य को इस बार भी केंद्र सरकार से अपेक्षा से अधिक सहयोग मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर दिव्य भारत शिक्षा मंदिर में भव्य समारोह….

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों, विकास आवश्यकताओं और जनभावनाओं को भली-भांति समझते हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं में लगातार उत्तराखंड को शामिल किया जाता रहा है, जिससे राज्य को विकास की दिशा में मजबूती मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  कोहरे से मैदानी इलाके बेहाल, पर्वतीय जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी….

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और इसी कारण केंद्र की नीतियों और योजनाओं में राज्य की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाता है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आगामी केंद्रीय बजट में भी प्रदेश को बुनियादी ढांचा, पर्यटन, कनेक्टिविटी और आजीविका से जुड़े क्षेत्रों में मजबूत समर्थन मिलेगा।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने भी विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रस्ताव और अपेक्षाएं केंद्र के समक्ष रखी हैं और उन्हें भरोसा है कि बजट में उत्तराखंड के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा से सशक्तिकरण तक: बालिका दिवस पर रुद्रपुर में बेटियों की दमदार पहचान…