उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

उधम सिंह नगर में नशे के सौदागरों पर शिकंजा, पुलिस की बड़ी सफलता….

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगरजनपद में अपराध और नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली कुंडा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध स्मैक, हथियार और अन्य सामग्री बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।

स्मैक तस्करी पर बड़ी चोट

दिनांक 21 जनवरी 2026 को कुंडा पुलिस टीम गश्त व संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान कुदईयोवाला मोड़ पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर—

  • अभियुक्त राहिल के पास से 90 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)
  • अभियुक्त यामीन के पास से 40 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)
    बरामद हुई।
यह भी पढ़ें 👉  योजनाओं की बौछार, किच्छा शिविर में हजारों लोगों को मिला सीधा फायदा….

इसके अलावा स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की सुपर स्प्लेंडर बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹1700 नगद भी जब्त किया गया। डीडी किट से जांच में पदार्थ स्मैक पाया गया। दोनों के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

दूसरी कार्रवाई 22 जनवरी 2026 की रात्रि गश्त के दौरान की गई, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास ट्रकों के समीप खड़े एक व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी में—

  • एक नाजायज तमंचा 315 बोर
  • एक कारतूस 315 बोर
    बरामद हुआ, जो चालू हालत में पाया गया।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम, तीन दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार….

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बहादुर सिंह पुत्र भंवर सिंह, निवासी छेना फार्म, डकिया गुलाबो रोड, थाना काशीपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में कबड्डी का रोमांच चरम पर, फाइनल में पहुंचे देहरादून और उधम सिंह नगर….

पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी आपराधिक घटना

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल नशा तस्करी पर चोट पड़ी है, बल्कि संभावित आपराधिक घटनाओं को भी समय रहते रोका गया है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

  • उ0नि0 गणेश दत्त भट्ट
  • उ0नि0 प्रदीप कुमार
  • का0 धर्मेंद्र भारती
  • का0 कुंदन
  • का0 नवीन शर्मा
  • का0 मुदस्सर आजम