काठगोदाम – नरीमन चौराहे से गौला पुल तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण की तैयारी के तहत प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। मंगलवार को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और चिन्हित किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समझाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अवैध निर्माण हटाए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि चौड़ीकरण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम होगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही यह कार्य क्षेत्र के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक है। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वे स्वयं अवैध कब्जे हटाएं, अन्यथा आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


