उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई नई योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज गुरुवार को राज्य सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक को प्रदेश के विकास एजेंडे की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। शासन-प्रशासन की ओर से बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास और ऊर्जा विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा और नई योजनाओं को मंजूरी दिए जाने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आग का कहर, दमकल की मुस्तैदी से बची कई दुकानें….

पर्यटन क्षेत्र को मिल सकता है नया विस्तार

कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा व्यवस्था, शीतकालीन पर्यटन, साहसिक पर्यटन और होमस्टे योजनाओं के विस्तार से जुड़े प्रस्तावों पर फैसला लिया जा सकता है। पर्यटन ढांचे को मजबूत करने और स्थानीय रोजगार बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा संगठन को मिलेगी नई दिशा: सीएम धामी….

स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष फोकस

स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार, नए चिकित्सा पदों के सृजन, मेडिकल कॉलेजों को सशक्त करने और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने से जुड़े अहम निर्णय संभव हैं। वहीं शिक्षा क्षेत्र में नए विद्यालय और कॉलेज खोलने, शिक्षक भर्ती तथा शिक्षा की गुणवत्ता सुधार से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, 1 से 12 तक के स्कूल बंद….

इसके अलावा शहरी विकास, बुनियादी ढांचा और जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। कुल मिलाकर, धामी कैबिनेट की यह बैठक उत्तराखंड के समग्र विकास को नई गति देने वाली साबित हो सकती है।