उधम सिंह नगर – साइकिल वेलोड्रम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा उपस्थित रहे। उनके साथ प्रभारी उपनिदेशक राशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी उधम सिंह नगर जानकी कारकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल निर्मला पंत, भारतीय साइक्लिक फेडरेशन के सचिव मनिंदरपाल, उत्तराखंड साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल चौधरी, सचिव दिवेश पांडे, ओलंपिक एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव डी.के. सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी नागेन्द्र शर्मा तथा युवा कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने स्वयं साइकिल रैली में प्रतिभाग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में खेल अवसंरचना तेजी से विकसित हो रही है और साइकिल वेलोड्रम जैसे आधुनिक खेल केंद्र राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगे।

उन्होंने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से नियमित अभ्यास, अनुशासन और खेल भावना को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान साइकिल रैली के माध्यम से फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया गया। आयोजन में उपस्थित सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने साइकिल वेलोड्रम की उपलब्धियों पर खुशी जताते हुए इसे खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

