उत्तराखण्ड उत्तरकाशी ज़रा हटके

यूजीटी–कुरोली वाया बोंगाडी सड़क का डीएम ने किया निरीक्षण, कहा सड़क बनने से बढ़ेगी ग्रामीण कनेक्टिविटी और सुविधाएँ….

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी – जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को विकासखंड भटवाड़ी अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYSY) द्वारा निर्माणाधीन यूजीटी से कुरोली वाया बोंगाडी सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति और तकनीकी मानकों का बारीकी से जायजा लिया।

उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप किया जाए तथा कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और मूलभूत सुविधाओं की पहुंच में महत्वपूर्ण सुधार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में पुलिस की सख्त कार्रवाई कोतवाल मनोज रातूड़ी के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान….

डीएम प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण के दौरान स्थानीय जनता की समस्याओं का समाधान, पर्यावरणीय संतुलन और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि “जनता को गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ सड़कें देना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

6.44 किलोमीटर लंबे यूजीटी से कुरोली वाया बोंगाडी मार्ग का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित पूर्णता तिथि 31 मई 2026 निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार बनेगा स्वच्छता का आदर्श जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण….

इस सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंच आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स पॉजिटिव मिले तो होगी सख्त कार्रवाई कॉलेज डीन और स्वामी पर भी गिरेगी गाज….