देहरादून – उत्तराखंड सचिवालय परिसर में मुख्य सचिव एवं पिटकुल अध्यक्ष आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में पिटकुल (उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) की 104वीं निदेशक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ऊर्जा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्टेच्यूटरी ऑडिटर की नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के ट्रूइंग अप, 2025-26 के वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा (APR) और 2026-27 के वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) से संबंधित प्रस्तावों को विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किए जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।
मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी उसी उत्साह और दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिटकुल राज्य के विद्युत पारेषण नेटवर्क को आधुनिक और सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

बैठक में एसएलडीसी उत्तराखंड में नेक्स्ट जनरेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (NG–SOC) तथा नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर (NOC) की स्थापना हेतु संशोधित डीपीआर को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) द्वारा राज्य के पारेषण तंत्र के रिसोर्स एडिक्वेसी प्लान (2034-35) पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसे प्रमुख सचिव (ऊर्जा) से परामर्श के बाद पुनः ऑडिट कमेटी और निदेशक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में खुरपिया फार्म, किच्छा (उधम सिंह नगर) में 400/220/132/33 केवी एआईएस सबस्टेशन तथा पंतनगर सबस्टेशन में भार वृद्धि संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। इस पर प्रमुख सचिव (ऊर्जा) की अध्यक्षता में 26 नवंबर 2025 को सचिव (वित्त), प्रबंध निदेशक सिडकुल और पिटकुल के साथ विस्तृत बैठक करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त 400 केवी पुहाना–मुजफ्फरनगर लाइन (PGCIL) के 400 केवी GIS सबस्टेशन, रुड़की पर LILO लाइन के लिए निविदा आवंटन तथा 132 केवी उपसंस्थान, माजरा में नए 80 MVA ट्रांसफार्मर की स्थापना के प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई।
बैठक में ऋण अनुबंध से जुड़े कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई — जिनमें से 11 प्रस्ताव रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (REC) और एक प्रस्ताव पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) से अनुबंधित किया जाएगा।
बैठक में अपर सचिव (ऊर्जा) डॉ. अहमद इकबाल, स्वतंत्र निदेशक एन. रविशंकर, पराग गुप्ता, यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल, निदेशक परिचालन जी.एस. बुदियाल, कंपनी सचिव अरुण सभरवाल सहित पिटकुल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि स्वतंत्र निदेशक अरविन्द बड़थ्वाल ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

