उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

सीएम धामी ने किया “उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास” पुस्तक का विमोचन, बोले बुके नहीं, बुक दीजिए….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – राजधानी देहरादून में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित लेखक जय सिंह रावत द्वारा लिखित पुस्तक “उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास” का विमोचन किया। यह अवसर न केवल एक साहित्यिक उपलब्धि का प्रतीक रहा, बल्कि उत्तराखंड के राजनीतिक इतिहास को नई दृष्टि से समझने का भी महत्वपूर्ण क्षण बना।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान लोगों से अपील की कि “किताबें पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करें — ‘बुके नहीं, बुक दीजिए’।” उन्होंने कहा कि समाज में पुस्तक पढ़ने की परंपरा को पुनर्जीवित करना आवश्यक है, क्योंकि एआई (Artificial Intelligence) कितना भी उन्नत हो जाए, लेकिन किताबों का कोई विकल्प नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज डिपो शिफ्टिंग का कुमाऊँ में जोरदार विरोध कर्मचारियों ने कहा, प्रस्ताव जनहित के विपरीत….

मुख्यमंत्री ने लेखक जय सिंह रावत को इस ऐतिहासिक और शोधपूर्ण कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य के गठन से लेकर अब तक की 25 वर्षों की राजनीतिक यात्रा को अत्यंत सुसंगत, तथ्यों और प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि जहां उत्तराखंड की संस्कृति, लोक परंपरा और इतिहास पर कई ग्रंथ उपलब्ध हैं, वहीं राज्य गठन के बाद की ढाई दशक की राजनीतिक घटनाओं को दस्तावेज़ों, आंकड़ों और विश्लेषण के आधार पर संकलित करना चुनौतीपूर्ण था, जिसे लेखक ने उत्कृष्टता के साथ किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पुस्तक पांच भागों में विभाजित है और यह शोधार्थियों, विद्यार्थियों व प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक मूल्यवान संदर्भ ग्रंथ सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उप-निर्वाचन की तैयारियों की डीएम ने ली समीक्षा 530 मतदान कार्मिकों का रैंडमाइजेशन पूरा….

उन्होंने आगे कहा कि सरकार स्थानीय भाषाओं गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी के संरक्षण और डिजिटलाइजेशन पर विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने सभी से घरों और विद्यालयों में अपनी स्थानीय बोलियों के प्रयोग की अपील करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को अपनी भाषा और विरासत से जोड़ना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मीडिया सेंटर में प्रेस दिवस समारोह पत्रकारों ने उठाया फेक न्यूज और विश्वसनीयता का मुद्दा….