सितारगंज – डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रभारी लगातार अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
कॉलेज के छात्र तुषार शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रजविंदर कौर का नामांकन पत्र कॉलेज की प्राचार्य रेनू रानी बंसल और चुनाव प्रभारी द्वारा कथित रूप से गलत तथ्यों के आधार पर खारिज कर दिया गया था। इस निर्णय के विरोध में छात्रों ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए निर्देश दिया था कि छात्र पक्ष अपनी बात कॉलेज प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गिरी बंसल के समक्ष रखे। इसके बाद छात्रों ने गिरी बंसल को आवेदन सौंपते हुए अध्यक्ष पद पर मतदान की मांग की थी।

छात्रों का कहना है कि गिरी बंसल द्वारा 19 नवंबर 2025 को छात्र संघ निर्वाचित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद चुनाव प्रभारी लगातार छुट्टी पर हैं और चुनाव प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है।
तुषार शर्मा ने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन और चुनाव प्रभारी इस मामले को यूं ही अनदेखा करते रहे, तो छात्र पुनः हाईकोर्ट की शरण में जाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बार-बार देरी छात्रों के अधिकारों का हनन है और इससे छात्र संघ चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है।

