उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

देहरादून में सम्पन्न हुआ हैकाथॉन 3.0 देशभर के युवाओं ने पेश किए हाई-टेक पुलिसिंग समाधान….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित देश के तीसरे पुलिस हैकाथॉन “हैकाथॉन 3.0” का भव्य समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि लगातार तीसरा पुलिस हैकाथॉन आयोजित करने का गौरव प्राप्त करने वाली उत्तराखंड देश की पहली राज्य पुलिस बन गई है। देवभूमि में आयोजित यह राष्ट्रीय स्तर का इनोवेशन चैलेंज पूरे देश के युवा टेक उत्साहियों के लिए खुला रखा गया, जिसे अप्रत्याशित रूप से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली।

इस वर्ष 27 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025 की पंजीकरण अवधि में 129 टीमों ने अपने नवाचारी और प्रभावी डिजिटल समाधान प्रस्तुत किए।
9 नवंबर को प्रीलिम राउंड में छह घंटे के भीतर कॉन्सेप्ट प्रेजेंटेशन जमा किए गए, जिनका तकनीकी गुणवत्ता, नवाचार क्षमता, व्यवहार्यता और डिजिटल पुलिसिंग पर संभावित प्रभाव के आधार पर विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में इंदिरा गांधी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कांग्रेसजनों ने स्वराज आश्रम में किया स्मरण….

गहन चयन प्रक्रिया के बाद 15 टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया, जिनमें से 13 टीमों ने 18 नवंबर को पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 36 घंटे के लाइव ऑन-ग्राउंड हैकाथॉन में भाग लिया। फाइनलिस्ट छात्रों ने निरंतर कोडिंग, टीमवर्क, समस्या समाधान क्षमता और तकनीकी उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन किया।

इस बार के हैकाथॉन में छात्रों ने विकसित किए कई हाई-इंपैक्ट पुलिसिंग सॉल्यूशन:

  • ओएसआईएनटी और थ्रेट एक्टर प्रोफाइलिंग ऑटोमेशन
  • डार्क वेब मॉनिटरिंग टूल
  • एन्क्रिप्टेड सुरक्षित पुलिस संचार प्रणाली
  • ब्लॉकचेन आधारित क्रिप्टो ट्रेसिंग प्लेटफॉर्म
  • एआई-आधारित डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण
  • रियल-टाइम थ्रेट इंटेलिजेंस एग्रीगेशन इंजन
  • वीडियो सर्विलांस के लिए फेस रिकग्निशन और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग सिस्टम
  • साइबर फाइनेंशियल धोखाधड़ी के लिए ट्रांसपेरेंट ब्लॉकचेन सिस्टम
यह भी पढ़ें 👉  बढ़ती ठंड पर जिले में अलर्ट जिलाधिकारी ने कहा: हर जरूरतमंद को मिले सुरक्षित ठिकाना और राहत….

इस आयोजन में 1500 से अधिक छात्रों, 250 टीमों, और 200 महिला कोडर्स की भागीदारी रही—जो साइबर सुरक्षा और पुलिसिंग नवाचार के क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

विजेता टीमों की घोषणा

  • प्रथम स्थान: TEAM N/A
  • द्वितीय स्थान: TEAM VOLDEBUG & ALGORYTHM
  • तृतीय स्थान: TEAM BYTE SHIELD & QUADRATECH

डीजीपी दीपम सेठ ने की सराहना

समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा—

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज निर्माण की रफ्तार बढ़ेगी, श्रमिक संख्या बढ़ाने को कहा….

“हैकाथॉन 3.0 ने यह सिद्ध कर दिया कि भविष्य की पुलिसिंग तकनीक आधारित होगी। यहाँ प्रस्तुत समाधान केवल प्रोजेक्ट नहीं बल्कि सुरक्षित समाज और स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उत्तराखंड पुलिस ऐसे नवाचारों को आगे भी प्रोत्साहित करती रहेगी।”

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे—

एडीजी वी. मुरुगेशन, एडीजी ए.पी. अंशुमान, आईजी नीलेश आनंद भरणे, आईजी कृष्ण कुमार वी.के., एसएसपी नवनीत सिंह, एसएसपी अजय सिंह, एएसपी कुश मिश्रा, DBS ग्लोबल यूनिवर्सिटी के निदेशक मोहित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी। हैकाथॉन 3.0 ने उत्तराखंड को साइबर सुरक्षा और तकनीकी नवाचार के अग्रणी राज्यों में मजबूती से स्थापित किया है।