देहरादून – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार, 9 नवम्बर को देहरादून पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम स्थल एफआरआई (Forest Research Institute) में करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल एफआरआई पहुंचेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे दून में रुकेंगे। इस दौरान वे राज्य के विकास की झलक दिखाने वाली विशेष प्रदर्शनी गैलरी का अवलोकन करेंगे। एफआरआई परिसर को राज्य की संस्कृति, उपलब्धियों और भावी योजनाओं को दर्शाने वाले विशेष थीम डेकोरेशन से सजाया गया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री का संबोधन दोपहर लगभग 12 बजे प्रस्तावित है। इसके बाद वे लगभग 1:15 बजे तक समारोह स्थल पर रहेंगे और फिर 1:30 बजे देहरादून से रवाना होंगे।
राजधानी में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन ने तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। देहरादून शहर को छह जोनों और बारह सेक्टरों में बांटा गया है। साथ ही, यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है ताकि लोगों को असुविधा न हो।
राज्य सरकार इस अवसर को “उत्तराखंड @25 – विकास की नई उड़ान” थीम के तहत मनाने जा रही है, जिसमें राज्य की 25 वर्ष की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा को प्रस्तुत किया जाएगा।

