उत्तराखण्ड ज़रा हटके

इगास पर्व पर सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में बांटा संवेदना का संदेश पुनर्निर्माण कार्यों की ली समीक्षा….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग – पारंपरिक पर्व इगास के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रुद्रप्रयाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके बीच समय बिताया। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर आपदा पीड़ित भावुक हो उठे। सीएम धामी ने उनके साथ संवाद करते हुए कहा कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है और पुनर्निर्माण कार्यों को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी सड़क हादसा: लापरवाही की जांच शुरू, एडीएम को सौंपी जिम्मेदारी....

मुख्यमंत्री ने कहा — “आपका दर्द मेरा अपना है। यह आपदा हम सबके लिए एक परीक्षा की घड़ी है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य सरकार आपके पुनर्वास और सहायता के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।”

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को गुणवत्ता और समयसीमा के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुनर्वास योजनाओं और मुआवजा वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हुए उनके पुनर्वास की प्रक्रिया और जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी विस्थापित परिवारों को सुरक्षित आवास और आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मंडी के पीछे मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी….

इगास पर्व पर सीएम धामी ने स्थानीय लोगों के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों में भी सहभागिता की और कहा कि “इगास हमारे लोक जीवन, संस्कृति और एकजुटता का प्रतीक पर्व है। यह पर्व हमें सिखाता है कि कठिन समय में समाज और शासन मिलकर कैसे मजबूती से आगे बढ़ सकता है।”

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं अटकेगी किसानों की मक्का बिक्री, ड्रायर सुविधा से नमी समस्या होगी दूर….