उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

उत्तराखंड में डॉक्टरों की भर्ती: स्वास्थ्य विभाग में 287 पदों पर जल्द शुरू होगी प्रक्रिया….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उत्तराखंड सरकार जल्द ही डॉक्टरों की 287 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। शासन ने इन खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव **उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) को भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  युवक रविवार से था लापता, सोमवार खेत में मिला शव….   

इनमें 231 पद सीधी भर्ती और 56 पद बैकलॉग के रूप में शामिल हैं। प्रदेश के दूरस्थ और पर्वतीय इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार इन नियुक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर कर रही है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और यह भर्ती प्रक्रिया उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का युवा संवाद बोले, संकल्प लेकर लक्ष्य तय करें और आगे बढ़ें युवा….

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए, ताकि जल्द ही राज्य के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में आपदा प्रबंधन की तैयारी तेज भूकंप पर राज्यव्यापी मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक….

मुख्य बिंदु

-कुल पद: 287

-सीधी भर्ती: 231

-बैकलॉग पद: 56

-भर्ती एजेंसी: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB)

-उद्देश्य: स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी दूर करना