नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में सोमवार देर रात एक बार फिर भीषण आग लग गई। यह वही भवन है जिसमें बीते 27 अगस्त की रात भी आग लगी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और करोड़ों का नुकसान हुआ था।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लगभग 2:30 बजे ओल्ड लंदन हाउस स्थित फर्नीचर की दुकान और गोदाम में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि फायर ब्रिगेड की टीमों को उसे बुझाने में करीब ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू सुबह 5 बजे पाया गया।
आग में मैट, बैड और गद्दों जैसी ज्वलनशील वस्तुओं ने आग को और भड़का दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मंगलवार सुबह इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें रात 2:32 बजे आसमान से गिरती हुई चिंगारियां दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि आग किसी रॉकेट या आतिशबाज़ी सामग्री से लगी हो सकती है।
प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, और जांच के पहले चरण में फॉरेंसिक टीम फुटेज और मौके की बारीकी से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और भय दोनों है — कोई इसे साजिश बता रहा है तो कोई दुर्भाग्यपूर्ण संयोग मान रहा है।
इस बीच, आज सुबह करीब 11 बजे इसी भवन की एक जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। गनीमत रही कि गिरते हुए पत्थर पास खड़ी एक पिकअप गाड़ी पर गिरे, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।
ओल्ड लंदन हाउस में दो महीने के भीतर दो बार आग लगने की घटनाओं ने नगर की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।