हल्द्वानी – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि पर आज हल्द्वानी मंडी समिति परिसर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का रूप दे दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गजराज सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। डॉ. डब्बू ने स्व. तिवारी को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के विकास का सच्चा शिल्पकार बताते हुए कहा कि उनका योगदान सदैव अमर रहेगा। उन्होंने बताया कि मंडी समिति में स्थापित प्रतिमा के साथ पार्क का नाम भी स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी पार्क रखा गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके विकास कार्यों और आदर्शों से प्रेरणा ले सकें।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दीपक ब्लूटिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नारायण दत्त तिवारी का जीवन राजनीतिक सौहार्द, समर्पण और विकास की भावना का प्रतीक था। यह सुखद है कि आज सभी राजनीतिक दल एक साथ मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंडी कर्मचारी और नागरिक मौजूद रहे। सभी ने स्व. तिवारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
