उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कैंची धाम के पास हादसा लाइसेंसी हथियार से चली गोली, होटल कर्मचारी की मौत….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – प्रसिद्ध कैंची धाम आश्रम के समीप शुक्रवार देर रात एक निजी होटल में हुई गोली चलने की घटना में होटल कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह गोली लाइसेंसी हथियार से दुर्घटनावश चली, जिससे मौके पर मौजूद युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान आनंद सिंह (36 वर्ष), निवासी बेतालघाट, के रूप में हुई है, जो होटल में बतौर कर्मचारी और टैक्सी चालक काम करता था।

यह भी पढ़ें 👉  31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग और खो-खो प्रतियोगिताओं का आगाज़….

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात कैंची धाम के पास स्थित एक होटल में कुछ लोग आपस में बैठे थे। इस दौरान स्थानीय निवासी रमेश किरौला के लाइसेंसी हथियार को लेकर बातचीत और खींचातानी के बीच अचानक ट्रिगर दब गया, जिससे गोली चल गई। गोली सीधे आनंद सिंह के गले में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ऊधम सिंह नगर में शराब तस्करों पर कसा शिकंजा आबकारी विभाग ने पकड़ी 21 पेटियां, दो गिरफ्तार….

सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम और फॉरेंसिक यूनिट मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू किया। पुलिस ने हथियार को रमेश किरौला के घर से बरामद कर लिया है। प्रारंभिक जांच में घटना को एक्सिडेंटल फायरिंग बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र कर लिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धनतेरस पर हल्द्वानी बाजार तैयार पुलिस ने भीड़ और जाम से निपटने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया….