उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

टांडा रेंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई दुग्ध व्यवसायी निकला लकड़ी तस्कर, बेशकीमती सागौन जब्त….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की टांडा रेंज में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुग्ध व्यवसाय की आड़ में की जा रही सागौन की लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने मौके से रेलवे विभाग की एक अर्टिगा कार (UK04-AG-9766) को सीज कर लिया और एक लकड़ी तस्कर आकाश सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी सखपठानी गुर्जर खत्ता, हाल निवासी जवाहर नगर, लालकुआं को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बेशकीमती सागौन की लकड़ी की दो गिल्टें बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि पिछले कई दिनों से टांडा रेंज के सखपठानी गुर्जर खत्ते क्षेत्र से लकड़ी तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर डिप्टी रेंजर विरेंद्र परिहार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गठित की गई और इलाके में गश्त बढ़ाई गई। गुरुवार को टीम को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की अर्टिगा कार जंगल के भीतर संदिग्ध स्थिति में खड़ी है। इस पर वन कर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की और थोड़ी देर बाद कार को जंगल से निकलते हुए रोक लिया। तलाशी में कार के अंदर सागौन की लकड़ी पाई गई, जिसके बाद वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अशोक गुलाटी का भावनात्मक निर्णय पद छोड़ा, पर संगठन के प्रति निष्ठा बरकरार….

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुग्ध कारोबारी है और दूध सप्लाई के बहाने लंबे समय से जंगलों से लकड़ी तस्करी कर रहा था। उसने यह भी खुलासा किया कि उसके साथ कुछ और लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं, जिनकी तलाश वन विभाग कर रहा है। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई लकड़ी सखपठानी गुर्जर खत्ता जंगल क्षेत्र से काटी गई थी, जिसे आरोपी हल्द्वानी और किच्छा क्षेत्र में बेचने की योजना बना रहा था। कार्रवाई में डिप्टी रेंजर विरेंद्र परिहार, वन दरोगा विशन राम, महिला वन दरोगा गंगा मेहता, राहुल कुमार, मजिता चौहान, सुनीता बडसिलाया, मेराज सहित कई वनकर्मी शामिल रहे।