उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

अशोक गुलाटी का भावनात्मक निर्णय पद छोड़ा, पर संगठन के प्रति निष्ठा बरकरार….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वह जीवनभर संगठन के सक्रिय सदस्य बने रहेंगे और सदैव संगठन के हित में कार्य करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर: जीएसटी विभाग के अफसर पर टैक्स चोरों से मिलीभगत के गंभीर आरोप….

अशोक गुलाटी ने अपने संदेश में कहा,

“आदरणीय अध्यक्ष जी नमस्कार, निवेदन यह है कि मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से उत्तराखंड अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं हमेशा कार्यकारिणी का जीवनभर सदस्य बना रहूंगा। आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और सम्मान मुझे सदैव प्रेरणा देता रहेगा। मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं।”

उन्होंने कहा कि संगठन के सभी साथियों ने उन्हें जो सम्मान, प्रेम और सहयोग दिया, वह अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने भावनात्मक लहजे में कहा कि वे भविष्य में भी संगठन के हितों की रक्षा और विस्तार के लिए हर संभव योगदान देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

गुलाटी के इस्तीफे की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली — कई ने उनके निर्णय का सम्मान करते हुए कहा कि संगठन को उनसे आगे भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर जागरूकता का पाठ बाज़पुर में विद्यार्थियों ने सीखा आत्मरक्षा का महत्व….