उत्तराखण्ड क्राइम देहरादून

देहरादून एसपी बनकर रिक्शा चालक से 14 हजार की ठगी, अश्लील वीडियो देखने के आरोप में गिरफ्तारी की दी धमकी….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – ठगों ने अब पुलिस अधिकारियों के नाम का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताज़ा मामला आनंदबाग तल्ला गोरखपुर निवासी रिक्शा चालक नरेश कुमार के साथ सामने आया है। ठग ने खुद को देहरादून का एसपी बताते हुए नरेश को अश्लील वीडियो देखने के झूठे आरोप में फँसाने की धमकी दी और केस खत्म करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। डर और घबराहट में रिक्शा चालक ने दुकानदार के फोन पे से दो बार में कुल 14 हजार रुपये ठग को भेज दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….

नरेश मूलरूप से बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं और रोजाना रिक्शा चलाकर 100-150 रुपये की कमाई से अपने परिवार का गुज़ारा करते हैं। पीड़ित ने बताया कि रविवार सुबह अज्ञात नंबर से आए कॉल पर ठग ने कहा – “मैं देहरादून एसपी बोल रहा हूं, तुम्हें अश्लील वीडियो देखने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा। नैनीताल से पुलिस तुम्हें लेने आ रही है। यदि गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो तुरंत 20 हजार रुपये जमा करो।”

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर बिना अनुमति आतिशबाजी की दुकानों पर सख्त रोक जिलाधिकारी ने दिए निर्देश….

डरे-सहमे नरेश ने तुरंत कोतवाली के पास स्थित दुकान से 14 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और ठग को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।