उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

लालकुआं में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दुकान संचालक रंगे हाथों गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने मोटाहल्दू चौराहे पर छापा मारकर एक दुकान में हो रही अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक प्रहलाद जायसवाल को रंगे हाथों दबोच लिया गया।

टीम ने मौके से 14 किलो का घरेलू सिलेंडर, 5 किलो का सिलेंडर, गैस रिफिलिंग उपकरण और तराजू बरामद किए। इसके बाद आरोपी को लालकुआं कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और आवश्यक वस्तु अधिनियम की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जायसवाल टायर एंड सर्विस सेंटर में गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग लगने जैसी गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। सूचना मिलते ही टीम ने छापा मारकर पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया।

निरीक्षक ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लालकुआं क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जाएगी और इस तरह का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….