उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

खटीमा में पोषण जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, ‘स्वागतम’ गीत का हुआ लोकार्पण….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय पोषण जागरूकता कार्यक्रम और चित्र प्रदर्शनी का समापन रविवार को धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा ‘स्वागतम’ गीत का लोकार्पण, जिसे विधायक गोपाल सिंह राणा, पालिका चेयरमैन रमेश जोशी, ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा और सांसद प्रतिनिधि अमित पांडे ने संयुक्त रूप से जारी किया। इस गीत को शोभा चारक ने लिखा है जबकि संगीत और गायन शर्मिष्ठा बिष्ट ने किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अस्पतालों में जलभराव, बायो मेडिकल वेस्ट और बिजली खर्च पर सख्त एक्शन….

विधायक गोपाल सिंह राणा ने इसे पोषण पर अब तक का सबसे व्यवस्थित सरकारी कार्यक्रम बताते हुए लोगों से घर का बना पौष्टिक भोजन खाने की अपील की। चेयरमैन रमेश जोशी ने कहा कि यह गीत पोषण संदेश को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुँचाने में मददगार साबित होगा। सांसद प्रतिनिधि अमित पांडे ने कहा कि इस तरह के आयोजन ही “पोषण संकल्प” को जन-जन तक पहुँचाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सीवर-पेयजल कार्यों पर आयुक्त सख्त, समयसीमा तय….

समापन दिवस पर मनोरंजक और जन-जागरूक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। दस गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। बच्चों और महिलाओं के लिए मेहंदी व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें पलक, पिंकी, सुमन, माही और इसमीत कौर ने मेहंदी में जबकि अमनदीप, सुमन, उमा तिवारी और माया देवी ने फैंसी ड्रेस में पुरस्कार जीते।

सिटी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने पोषण विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य से समां बाँधा। नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी प्रभारी भूपेंद्र जड़ौत ने बताया कि दो दिनों में करीब 1000 लोगों ने प्रदर्शनी व कार्यक्रम में शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ी भीड़….