खटीमा – केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) नैनीताल की ओर से आयोजित दो दिवसीय पोषण जागरूकता कार्यक्रम और चित्र प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को धूमधाम से हुआ। समापन अवसर पर ‘स्वागतम’ गीत का लोकार्पण किया गया। इस गीत के बोल शोभा चारक ने लिखे और संगीत व गायन शर्मिष्ठा बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह राणा, पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी, ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा और सांसद प्रतिनिधि अमित पांडे मौजूद रहे। अतिथियों ने CBC के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान पोषण संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने में सहायक होगा।
कार्यक्रम में 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। महिलाओं और बच्चों के लिए मेहंदी व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें पलक, पिंकी, सुमन, माही, इसमीत कौर, अमनदीप, उमा तिवारी और माया देवी ने पुरस्कार जीते। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जबकि स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। प्रदर्शनी प्रभारी भूपेंद्र जड़ौत ने बताया कि दो दिनों तक चले इस आयोजन में लगभग 1000 लोगों ने प्रतिभाग किया।