कालाढूंगी – लगातार तीन से चार घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने कालाढूंगी नगर के वार्ड नंबर 1, 2, 4, 5 और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। इस बारिश ने कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिसके चलते घरों, गौशालाओं और दफ्तरों में पानी घुस गया। मुख्य सड़कों और नालियों में पानी भरने से यातायात भी प्रभावित रहा।
जंगल से बहकर आया तेज पानी सड़कों के रास्ते आवासीय क्षेत्रों में फैल गया, जिससे जलभराव की समस्या और बढ़ गई। स्थानीय लोग अपने घरों से पानी निकालने में जुटे रहे, जबकि कई जगहों पर घरेलू सामान और पशुओं के चारे को भी नुकसान पहुंचा।
निवासियों ने प्रशासन से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने, साथ ही जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। बारिश के बाद भी कई इलाकों में पानी जमा होने से लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
