उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

शेरनाले में पलटी श्रद्धालुओं की कार, पुलिस ने शीशे तोड़कर बचाई 10 जानें….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन रविवार देर रात शेरनाले के तेज बहाव में बह गया। पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के ये श्रद्धालु एक फॉर्च्यूनर कार से घर लौट रहे थे, जब हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पर पानी के तेज बहाव में उनकी गाड़ी पलट गई। गनीमत रही कि वाहन थोड़ी दूर जाकर एक बड़े पत्थर से अटक गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना रात करीब 12 बजे की है। भारी बारिश के चलते नाले का जलस्तर पहले से बढ़ा हुआ था। चालक ने जोखिम उठाते हुए नाले को पार करने का प्रयास किया, लेकिन बीच धार में गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। कार में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर पास में पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  राशन-आधार-आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं….

सूचना मिलते ही चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी पुलिस टीम और ग्रामीणों के साथ मात्र 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत रस्सी और अन्य बचाव उपकरणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लाइफ जैकेट पहनकर पुलिसकर्मी दस मीटर दूर पानी में फंसी कार तक पहुंचे और उसके शीशे तोड़कर एक-एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू किए गए यात्रियों में अमन कश्यप, राहुल कश्यप, टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चंद्र, चंद्र सेन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप और अभिमन्यु जैसे श्रद्धालु शामिल थे, जो सभी पीलीभीत जिले के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृत सप्ताह पर कोटद्वार में सात दिवसीय कार्यशाला शुरू….

चालक राहुल कश्यप ने बताया कि नाले पर पहुंचने के समय पानी का बहाव हल्का लग रहा था, लेकिन अचानक धारा तेज हो गई और वाहन बह गया। मौसम विभाग द्वारा पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया था, इसी का नतीजा रहा कि रेस्क्यू समय रहते प्रभावी ढंग से किया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम मशाही कलां में लगेगी 128 सोलर स्ट्रीट लाइटें….