उत्तराखण्ड क्राइम नैनीताल

हाईकोर्ट के निर्देश पर चला पालिका का डंडा, मॉल रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज़

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- बुधवार को पालिका टीम ने पुलिस के साथ मॉल रोड में सड़कों, नालियों के अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया। अभियान में 20 दुकानों का 5000 के हिसाब से एक लाख का चालान किया गया। सौ लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। हाईकोर्ट ने मॉल रोड समेत शहर की सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। ईओ दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में पालिका टीम पुलिस के साथ कार्रवाई करने पहुंची। अभियान की सूचना के बाद कई व्यापारियों ने नालियों के ऊपर से खुद सामान हटा लिए।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद को लेकर हंगामा छात्रों ने हाईकोर्ट जाने की दी चेतावनी….

 

पालिका टीम ने कई दुकान स्वामियों के सामान भी जब्त कर लिए। कई लोगों को हिदायत भी दी गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि पालिका नियमित रूप से बाजार का निरीक्षण करेगी। पालिका की टीम फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करेगी। अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। टीम में ईओ द्वितीय विनोद सिंह जीना, एसएसआई दीपक बिष्ट, अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार, मनोज कुमार, योगेश टम्टा, दीपक कुमार आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोली लगने से चंपावत के अग्निवीर दीपक सिंह का निधन, दो वर्ष पूर्व हुए थे भर्ती….