उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

दो कारों में जोरदार भिड़ंत”देंखे लाइफ विडियो…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर के मुखानी काठगोदाम रोड पर जगदंबा नगर स्थित पानी के टंकी के पास बुधवार देर शाम दो कारों की जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त है कि दोनों कारे टकराते हुए काफी दूर तक गई. घटना में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।गड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

यहां तक की घटना के बाद कार सवार दोनों लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे और हाथापाई भी हुई.घटना के सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया. घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया जहां पुलिस ने दोनों गाड़ियों को साइड हटाकर जाम को खुलवाया. गनीमत है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्य सड़क से तेजी से एक कार जा रही है लेकिन बगल से गुजरने वाली सड़क से एक सफेद रंग की कार मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही है जिसने जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।