हल्द्वानी- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के लिए कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को जिलेभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके पुतल फूंके। भवाली। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला दहन किया।
साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, कंचन सुयाल, सुजान सिंह रजवार मौजूद रहे।