हल्द्वानी- ऊधमसिंह नगर में लंबे समय से जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक के रूप में तैनात रहे राकेश कुमार सोनी के खिलाफ विजिलेंस ने हल्द्वानी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ऊधमसिंह नगर में लंबे समय से जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक के रूप में तैनात रहे राकेश कुमार सोनी के खिलाफ विजिलेंस ने हल्द्वानी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
विजिलेंस जांच में आया है कि सोनी की संपत्ति आय से 41.2 प्रतिशत अधिक है। सोनी वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हो गए हैं। बता दें कि राकेश कुमार सोनी जिला सहकारी बैंक में ऊधमसिंह नगर में प्रबंधक के रुप में तैनात थे। आरोप था कि उन्होंने किच्छा, सितारगंज, रुद्रपुर आदि जगह बैंक प्रबंधक रहते हुए खूब संपत्ति अर्जित की।