उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

जा रही जीएमओयू की बस का भदालीखाल के पास पहुंचते ही अचानक ब्रेक फेल……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- पौड़ी में चुनाव ड्यूटी के लिए 37 होमगार्ड्स के जवानों को लेकर पौड़ी जा रही जीएमओयू की बस का भदालीखाल के पास पहुंचते ही अचानक ब्रेक फेल हो गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते बस पहाड़ी पर टकरा दी। दुर्घटना में पांच जवानों को चोट आई है। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो होमगार्ड के जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया।

 

जबकि अन्य जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इससे पहले भी कई बार GMOU की बसों में हादसे हो चुके है, सूत्रों के अनुसार कोटद्वार परिवहन विभाग में कुछ समय पहले तैनात रहे कोटद्वार के ही स्थानीय निवासी प्रदीप रौथान अधिकारी के पद पर तैनात थे इस दौरान इनके कई रिश्तेदारों की बसें GMOU में लगाई गई जिस कारण GMOU की ज्यादातर बसों में फिटनेस मानक के अनुसार न होने पर भी फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

साथ ही कई स्कूल बसें और रोडवेज की अनुबंधित बसें भी इनके कार्यकाल में अपने कई रिश्तेदारों की लगाई गई थी। जिस कारण परिवहन विभाग द्वारा ये सभी बसें चेक नही की जाती और आए दिन हादसे होते है।इस मामले में दुगड्डा चौकी प्रभारी पीएस नेगी ने बताया कि सोमवार सुबह 37 होमगार्ड्स के जवानों को लेकर जीएमओयू की बस चुनाव ड्यूटी में पौड़ी जा रही थी। सुबह 11 बजे के करीब जैसे ही बस भदालीखाल के पास पहुंची, बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस का पिछला हिस्सा पहाड़ी पर टकरा दिया, जिससे बस खाई में जाने से बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

दुर्घटना में यूपी होमगार्ड के पांच जवान घायल हो गए। सूचना पर दुगड्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने घायल कृष्ण कुमार (55) और रामकुमार (55) की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया। कृष्ण कुमार के दांये पैर और राम कुमार के सिर पर चोट आई हैं। घायल कृष्ण कुमार ने बताया कि वह यूपी के शाहजहांपुर से चुनाव ड्यूटी के लिए यहां आए हुए हैं। पुलिस ने अन्य जवानों को दूसरे वाहन से पौड़ी के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..