उत्तरकाशी – जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी के पास निर्मित ओपन टनल में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रशांत आर्य शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और टनल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि ज्ञानसु के समीप राजमार्ग पर वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लैंड स्लाइड प्रोटेक्शन गैलरी (ओपन टनल) का निर्माण किया गया था। मगर बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण टनल के भीतर और आसपास भारी मलबा गिरने लगा है, जिससे खतरा बढ़ गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीआरओ अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्र में तत्काल ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी सुरक्षात्मक उपाय समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। निरीक्षण के दौरान जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एच.एस. बिष्ट भी मौजूद रहे।
